मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

सचिन का दफ्तर खोले जाने की उठ रही है मांग


अजमेर के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट का एक दफ्तर अजमेर में भी खोले जाने की मांग उठ रही है। इस मुद्दे पर इन दिनों फेसबुक पर चर्चा हो रही है।
आइये, जरा देखें, कौन क्या कह रहा है:-
बहस की शुरुआत करते हुए अजमेर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किशन गुर्जर ने कहा कि-
AJMER WASIYO, MAINE HAMARE LOKPRIYA MP AND CENTRAL MINISTER ADARNIYA SACHIN PILOT SAAB KO EK SUJHAV DIYA KI AAPKA EK OFFICE AJMER ME BHI HONA CHAHIYE, JAHAN AAM NAGRIK APANI FARIYAD PESH KAR SAKE. KYA AAP MERE IS SUJHAV SE SAHMAT HA. IF YES, THAN LIKE OR SHARE. ---RAJESH TANDON.
इस पर युवा पत्रकार नवीन वैष्णव ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि:-
yes hona hi chahiye kyuki aam aadmi apni daastan sunane delhi thodi ja sakta h. vese ajmer ka durbhagya h ki yaha k mp ka yaha na to ghar na hi koi office h
एक और पत्रकार शाकिर रहमान खान ने कहा कि:-
bhai yeh sab election ke time par kyon yad aaya he tondon sab is se pahle aapka sujhav kaha tha ... ?
डीएवी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विनय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी कि:-
Yes atleast mis understanding toh bani rahegi apne janpratinidhi ke lol sabha mein hone ki

इस पर किशन गुर्जर ने पलट कर प्रतिक्रिया दी कि:-
shakir bhai , tandon saab ne yeh sujhav aaj se do saal pahale diya tha. Aub tandon saab ko chunav nahi ladana ha,isiliye hum sab ko bhi bata rahe ha, verna Sachin ko kan me kahate.
बहस में आम आदमी पार्टी की अजमेर प्रभारी भी कूदीं और उन्होंने कहा कि:-
India Against Corruption Andolan ke samay 2011 main ye sujhaav ham ne Sachin ji ko diya tha par unhone aaj tak kaan nahi dhara. Ab election ka samay nikat hai shayad un ka man kar jaaye...
उल्लेखनीय है कि स्थानीय हिंदी पाक्षिक अजयमेरु ने भी इस सिलसिले में अपनी बात प्रकाशित की है। उसमें लिखा था कि इसमें कोई दोराय नहीं कि आप अजमेर के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील हैं और लगातार दौरा करके यहां की खैर-खबर भी लेते रहते हैं। समय-समय पर अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करके जनता के रू-ब-रू हुए हैं। जनता ने भी आपको भरपूर सम्मान व प्यार दिया है। समाज के प्रत्येक तबके ने आपके स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। एक लोकप्रिय राजनेता व जनता में अपनी प्रतिष्ठा पैदा करने की कसौटी पर आप खरे उतर रहे हैं। पिछले दिनों आयोजित मेगा मेडिकल कैंप आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि में शुमार है। मगर एक कमी आज भी यहीं की जनता को अखरती है। जनता चाहती है कि वह अपने जनप्रतिनिधि तक अपनी बात सुगमता से पहुंचा सके। यह तभी सम्भव हो सकता है जब माह में कम से कम एक बार आप आम जनता के लिए समय निकालें। माह में कम से कम एक दिन जनता दरबार लगाएं व व्यवस्थित तरीके से जनता की भावनाओं व उनके दु:ख-दर्द को सुनें व उनके निराकरण की कार्य योजना बनाएं। इसके अतिरिक्त अपना एक दफ्तर भी बनाएं, जहां आपका कोई प्रतिनिधि कम से कम जनता की अपेक्षा व शिकायतें दर्ज कर आप तक नियमित रूप से पहुंचा दे। आप अपनी कोई वेबसाइट भी कायम करें, जहां पर  जनता अपनी बात पहुंचा सके।
कुल जमा बात ये है कि पायलट के स्थानीय दफ्तर की वाकई दरकार है, ताकि आम लोग अपनी शिकायतें और सुझाव आदि दे सकें। इस प्रकार उनका सचिन से सीधा संपर्क हो सकता है। यदि लोगों को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप जवाब भी मिलेगा तो उन्हें वास्तविक लाभ मिल सकेगा।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें