रविवार, 16 मार्च 2014

रामचंद्र चौधरी होंगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष व देहात जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। असल में पार्टी काफी दिन से प्रत्याशी की तलाश कर रही थी, मगर कोई ढ़ंग का नेता मिल ही नहीं रहा था। सब जानते हैं कि यह पार्टी कहने मात्र को आम आदमी की है, मगर टिकट खास आदमियों को ही दे रही है। आम आदमी से थोड़ा सा ऊपर वाले नेता यथा श्रीमती कीर्ति पाठक व किरण शेखावत ने दावा किया, मगर पार्टी को तो खास आदमी चाहिए था। पहले तेजतर्रार कवि कहलाने वाले शहनाज हिंदुस्तानी को टिकट देने का निर्णय किया गया, मगर जमीन पर पकड़ न होने और पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी के चलते किसी और नेता की तलाश थी। यह तलाश चौधरी पर आ कर टिक गई।
बताने की जरूरत नहीं है कि वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के धुर विरोधी हैं। वे पहले ही घोषित कर चुके हैं कि अगर सचिन अजमेर से लड़े तो वे उनके सामने खड़े होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने भी वे सचिन के प्रति अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि अभी सचिन का नाम घोषित नहीं हुआ है, मगर चौधरी ने तय कर लिया है कि वे सचिन की न सही, कांग्रेस की ही बारह बजा कर रहेंगे। वैसे भी सचिन के प्रदेश अध्यक्ष रहते कांग्रेस में उनकी वापसी और कद्र होने वाली नहीं है। बेहतर यही है कि कांग्रेस को आइना दिखाया जाए। जातीय समीकरण भी उनको सूट करता है। संसदीय क्षेत्र में जाटों के दो लाख से ज्यादा वोट हैं। डेयरी अध्यक्ष के नाते उनकी पूरे क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी है। अगर आम आदमी पार्टी का बैनर मिल गया तो उसका भी फायदा होगा। सो उन्होंने यह दाव चलने का निर्णय कर लिया। उधर आम आदमी पार्टी को भी अच्छे प्रत्याशी की तलाश थी। दोनों की ख्वाहिश पूरी हो गई।
बुरा न मानो होली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें