गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

सचिन की अजमेर शहर में सक्रियता से भाजपा हैरान

अजमेर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा सांसद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट की अजमेर शहर में सक्रियता से भाजपा हैरान है। असल में भाजपा यह माने बैठी थी कि स्थानीय स्तर पर कांग्रेसी नेताओं की सचिन के प्रति तनिक नाराजगी का सीधा फायदा उसे मिलेगा, मगर सचिन ने उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया है। ज्ञातव्य है कि सचिन ने पिछले दिनों पूर्व उप मंत्री ललित भाटी, पार्षद मोहनलाल शर्मा, पूर्व पार्षद शिवरतन वैष्णव, पूर्व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग आदि को मना लिया है। पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती व पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल तो पहले ही साथ हो लिए थे। इसके अतिरिक्त सचिन ने अनेक स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी सीधा संपर्क साधा है। इससे यह संदेश गया है कि वे अजमेर शहर में विशेष सक्रिय हैं। हालांकि भाजपाई सचिन की इस सक्रियता को इस रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं कि वे तनाव में हैं, इस कारण ग्राउंड लेवल पर जाने को मजबूर हैं, मगर सच्चाई ये है कि इससे कांग्रेसियों में उत्साह है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि सचिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, इस कारण नाराज नेताओं व कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करने के लिए उन्हें किसी ने पूछने की जरूरत नहीं है। जो कुछ भी हो, सचिन की सक्रियता ने भाजपा को चौकन्ना कर दिया है और वह उसी के अनुरूप रणनीति परिवर्तित कर रही है।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें