रविवार, 16 सितंबर 2012

आडवाणी को भुला दिया भाजपा युवा मोर्चा ने


भाजपा की युवा ब्रिगेड की नजर में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की क्या अहमियत रह गई है, इसका अंदाजा अजमेर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बनाए गए एक बैनर से पता लग रही है। यह खूबसूरत बैनर अजमेर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने बनवाया है और उसे फेसबुक पर भी शाया किया है। बैनर में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कप्तान सिंह सोलंकी व मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को तो स्थान दिया गया है, मगर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को नजरअंदाज किया गया है।
कहने की जरूरत नहीं है कि आडवाणी  भाजपा के ऐसे नेता हैं, जो न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं, अपितु लोकसभा में भाजपा की 2 सीटों को बढ़ा कर 86 करने का श्रेय उन्हें दिया जाता रहा है। एक जमाना था, जब वाजपेयी व आडवाणी की जोड़ी ही भाजपा की पहचान थी, मगर अब समय बदल गया है। वाजपेयी अस्वस्थता के कारण दीन-दुनिया से दूर अकेले में जीवन गुजार रहे हैं, मगर आडवाणी अब भी पार्टी में सक्रिय हैं। हालांकि उनके पास अब न तो अध्यक्ष पद है और न ही लोकसभा में विपक्ष के नेता का दायित्व, मगर आज भी उनकी वरिष्ठता को कमतर करके नहीं आंका जाता। आज भी भाजपा की महत्वपूर्ण बैठकें उनके निवास पर होती हैं। सच तो ये है कि पार्टी में प्रधानमंत्री पद के नए उभरे दावेदारों के बीच आज भी पहले नंबर पर गिने जाते हैं।
ऐसे में आज अगर कांग्रेस हटाओ देश बचाओ का संकल्प लेने का वक्त है और उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है तो इसका मतलब यही निकाला जा सकता है कि मीडिया व राजनीतिक पर्यवेक्षक भले ही उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार माने, मगर युवा मोर्चा नहीं। उसे एकांतवास में बैठे वाजपेयी तो याद हैं, मगर अग्रिम पंक्ति के सक्रिय नेता आडवाणी नहीं। खैर, ये उनका अपना अंदरुनी मामला है, अपना क्या?
वैसे आपको बता दें कि युवा मोर्चा आगामी 23 सितंबर को कांग्रेस हटाओ देश बचाओ संकल्प दिवस मनाने जा रहा है। अजमेर जिला इकाई का दायित्व लेने के बाद शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत का यह पहला बड़ा आयोजन है, सो इसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। आयोजन जवाहर रंगमंच पर होगा, इससे ही इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। असल में यह शेखावत का पहला बड़ा शक्ति प्रदर्शन है। कोटा संभाग के प्रभारी नितेश आत्रेय ने जिस प्रकार हाल ही डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में अजमेर में यूपीए सरकार का पुतला फूंक कर जता दिया कि यहां तो वे अपना दखल जारी रखेंगे ही, उसे देखते हुए इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इसलिए ज्यादा ताकत भी झोंकी जा रही है। सौभाग्य से उन्हें बड़े नेताओं को समर्थन भी भरपूर मिल रहा है, ऐसे में आयोजन कामयाब होने की पूरी संभावना है।
-तेजवानी गिरधर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें